नहर में कूद गए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, इस चीज ने कर दिया था उन्हें खासा परेशान, देखें Video..

  •  
  • Publish Date - July 3, 2023 / 10:48 AM IST,
    Updated On - July 3, 2023 / 11:03 AM IST

Defence Minister Khawaja Asif Viral Video

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडिओ में वह एक नहर में निक्कर पहनकर छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं। (Defence Minister Khawaja Asif Viral Video) रक्षा मंत्री ख्वाजा की 76 साल की उम्र में ऐसा जोश देखने के बाद लोगो के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे है। वही उनके इस छलांग के बाद आसपास खड़े लोग जमकर तालियां भी बजा रहे है।

Kolkata-Bangkok highway: अब बाइक और कार से भी जा सकेंगे थाईलैंड, 3 देश के सहयोग से हो रहा है हाइवे का निर्माण, देखें पूरा रुट..

बकरीद पर ‘बीट द हीट’!

ख्वाजा आसिफ पानी में कूदने पर डरने जैसी कोई बात नहीं थी, फिर भी उनकी उम्र का तकाजा देखकर कुछ लोगों को डर लगा ही होगा। बता दें कि भारत, पाकिस्तान और चीन समेत कई देशों में गर्मी का सीजन चल रहा है। दरअसल चार दिन पहले बकरीद सेलिब्रेट किया गया था और ख्वाजा आसिफ का ये वीडियो उसी दिन का है।

दरअसल ख्वाजा आसिफ अच्छे तैराक भी हैं। (Defence Minister Defence Minister Khawaja Asif Viral Video इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ कई बार नहर में छलांग लगाकर अपने हौसले और एडवेंचर स्किल का प्रदर्शन कर चुके हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें