डेनमार्क ने एफ-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप उपलब्ध कराई : जेलेंस्की

डेनमार्क ने एफ-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप उपलब्ध कराई : जेलेंस्की

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 08:37 PM IST

कीव, सात दिसंबर (एपी) फ्रांस के नेताओं से मिलने पेरिस पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि डेनमार्क ने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप उपलब्ध करा दी है।

इस बीच, यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि क्रिवीरिह शहर पर शुक्रवार को हुए हमले में तीन अन्य लोग मारे गए।

हमलों का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति नहीं चाहते।

वर्ष 2019 में विनाशकारी आग के बाद नोट्रेडेम कैथेड्रल के नवीनीकरण का जश्न मनाने के लिए पेरिस में आयोजित एक कार्यक्रम में जेलेंस्की शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित अन्य विश्व नेताओं से मिलने वाले हैं।

इस बैठक में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे या नहीं ।

इस बीच जेलेंस्की ने डेनमार्क की सराहना की और कहा कि अन्य सहयोगी देशों से पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रही है।

एपी नेत्रपाल रंजन

रंजन