डोभाल ने रूस के सुरक्षा परिषद के उप सचिव से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

डोभाल ने रूस के सुरक्षा परिषद के उप सचिव से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 01:54 PM IST

बीजिंग, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मंगलवार को रूस के सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्सांद्र वेनेदिक्तोव के साथ भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व पर चर्चा की।

बीजिंग में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्सांद्र वेनेदिक्तोव ने बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की 20वीं बैठक से इतर आज एनएसए श्री अजीत डोभाल से मुलाकात की।’’

उसने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की।

वेनेदिक्तोव ने कहा कि वह जल्द ही रणनीतिक वार्ता के अगले चरण के लिए रूस में डोभाल से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं।

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के आधार पर अपने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व को दोहराया।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश