भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान से 34 किलोमीटर दूर ताजिकिस्तान की एश्काशेम के पश्चिम में था
Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान। भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान में कूदरत का कहर देखने को मिला है। जी हां, पाक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान से 34 किलोमीटर दूर ताजिकिस्तान की एश्काशेम के पश्चिम में था, और इससे प्रभावित देश पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफ़गानिस्तान थे। भूकंप के झटके इतने तेज थे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए। 4.6 की तीव्रता का भूकंप होने की वजह से लोगों में भय का माहौल बन गया।
बता दें कि, दो दिन पहले भी शनिवार को आधी रात 01.44 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। वहीं, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, और इसका स्थान 29.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र कहां था?
भूकंप की तीव्रता 4.6 रही, और इसका केंद्र ताजिकिस्तान के एश्काशेम के पश्चिम में, अफ़गानिस्तान सीमा से लगभग 34 किलोमीटर दूर स्थित था।
भूकंप से किन-किन देशों में असर हुआ?
इस भूकंप का प्रभाव पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और ताजिकिस्तान में महसूस किया गया। पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में हल्के झटकों की सूचना मिली है।
क्या भूकंप से किसी जान-माल का नुकसान हुआ है?
अब तक की जानकारी के अनुसार, किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, कई इलाकों में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।
क्या यह भूकंप भारत-पाक तनाव से जुड़ा हुआ है?
नहीं, यह भूकंप पूरी तरह से प्राकृतिक आपदा है और इसका भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक या सैन्य तनाव से कोई लेना-देना नहीं है। भूगर्भीय हलचल का इससे कोई संबंध नहीं होता।