Earthquake in Panama: भूकंप के जबरदस्त झटके के हिली यहां की धरती, डर के कारण घर से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता

Earthquake in Panama: भूकंप के जबरदस्त झटके के हिली यहां की धरती, डर के कारण घर से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 10:48 PM IST

Earthquake in Panama। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पनामा के प्रशांत तट पर महसूस किए भूकंप के
  • रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता
  • भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था

Earthquake in Panama:पनामा सिटी। पनामा के प्रशांत तट पर शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये, लेकिन राजधानी में इसका अधिक प्रभाव नहीं दिखा। ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में बुरीका से लगभग 123 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था और इसकी तीव्रता 6.2 थी।

Read More: Liquor and Ganja found in Central Jail: सेंट्रल जेल में बड़ी मात्रा मिली महंगी शराब और गांजा, जवाब देने से बच रहे अधिकारी 

भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। राष्ट्रीय नागरिक रक्षा सेवा केंद्र ने कहा कि मध्य पनामा के कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये, लेकिन किसी के घायल होने या क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

 

पनामा में भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जो कि काफी मजबूत झटका था।

भूकंप का केंद्र कहाँ था?

भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में बुरीका से लगभग 123 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था।

भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान हुआ?

फिलहाल भूकंप से किसी के घायल होने या क्षति की कोई सूचना नहीं है।