नेपाल के मुगु जिले में फिर भूकंप के झटके आए

नेपाल के मुगु जिले में फिर भूकंप के झटके आए

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 02:31 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 02:31 PM IST

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 30 जून (भाषा) नेपाल के मुगु जिले में सोमवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। क्षेत्र में 24 घंटे से भी कम समय पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, जिले के कोटडांडा क्षेत्र में सुबह 8.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

रविवार को जिले के जिमा गांव में दोपहर 2.34 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

पर्वतीय क्षेत्र नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा