काठमांडू, 17 अगस्त (भाषा) पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में रविवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, दोपहर तीन बजकर 43 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र रामेछाप जिले के हेलाम्चो क्षेत्र में था जो काठमांडू से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
भूकंप के झटके आसपास के जिलों दोलखा, सिन्धुली और कावरेपलांचोक में भी महसूस किए गए।
नेपाल संवेदनशील हिमालयी भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और इसे अत्यधिक भूकंप संभावित देश माना जाता है।
भाषा राखी नरेश
नरेश