मिलान, चार सितंबर (एपी) मिलान के ‘रेडी-टू-वियर’ दिग्गज जियोर्जियो अरमानी का बृहस्पतिवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके फैशन हाउस ने यह जानकारी दी।
मशहूर फैशन डिजाइनर अरमानी ने ‘अनस्ट्रक्चर्ड लुक’ के साथ फैशन में क्रांति ला दी थी।
फैशन हाउस ने बताया कि अरमानी ने अपने घर में अंतिम सांस ली।
अरमानी जून में अपने ‘रनवे शो’ में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि वह एक अज्ञात बीमारी से उबर रहे थे।
वह इस महीने मिलान फैशन वीक के दौरान ‘जियोर्जियो अरमानी फैशन हाउस’ के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बना रहे थे।
एपी नेत्रपाल पवनेश
पवनेश