finally experts finds weak pulse of all variants of corona

वैज्ञानिकों ने खोज निकाली कोरोना के सभी वैरिएंट्स की ‘कमजोर नब्ज’, शोध में किया ये बड़ा दावा

finally experts finds weak pulse of all variants of corona : वैज्ञानिकों ने खोज निकाली कोरोना के सभी वैरिएंट्स की 'कमजोर नब्ज', शोध में किया.

वैज्ञानिकों ने खोज निकाली कोरोना के सभी वैरिएंट्स की ‘कमजोर नब्ज’, शोध में किया ये बड़ा दावा

corona cases today, india me corona positive kitne hai, india me corona active cases today,

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: August 19, 2022 10:31 pm IST

नई दिल्ली। weak pulse of all variants of corona : देशभर में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर देश-दुनिया के वैज्ञानिक लगातार नए-नए खोज कर रहे हैं। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में एक टीम ने हाल ही में सामने आए बीए.1 और बीए.2 सहित सार्स-कोव-2 के सभी प्रमुख स्वरूपों की ‘कमजोर नब्ज’ का पता लगाया है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वायरस की इस कमजोरी को एंटीबॉडी के जरिए निशाना बनाया जा सकता है और संभावित रूप से उस उपचार का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है जो सभी स्वरूपों पर प्रभावी हो।

नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में बृहस्पतिवार को प्रकाशित अध्ययन में क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (क्रायो-ईएम) का उपयोग वायरस के स्पाइक प्रोटीन के कमजोर स्थान पर किया गया।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वायरस के खाजे गए कमजोर स्थान को एंटीबॉडी के जरिए निशाना बनाया जा सकता है जिससे ऐस उपचार का मार्ग प्रशस्त हो सकता है जो सभी स्वरूपों पर कारगर हो। यह अध्ययन भारतीय मूल के अनुसंधानकर्ता श्रीराम सुब्रमण्यम के नेतृत्व वाली टीम ने किया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

लेखक के बारे में