बोस्टन में एक बैलेट बॉक्स में लगी आग

बोस्टन में एक बैलेट बॉक्स में लगी आग

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 03:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

बोस्टन (अमेरिका) 26 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के बोस्टन के एक बैलेट बॉक्स में रविवार को आग लग गई। मैसाचुसेट्स के चुनाव संबंधी अधिकारियों का मानना है कि आग जानबूझकर लगाई गई। उस बैलेट बॉक्स में 120 से अधिक मत डाले गए थे।

राज्य ने एफबीआई से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।

मैसाचुसेट्स के राष्ट्रमंडल सचिव विलियम गालविन के कार्यालय ने बताया कि बोस्टन पब्लिक लाइब्रेरी के बाहर लगे बैलेट बॉक्स में तड़के करीब चार बजे आग लगी।

बोस्टन के मेयर मार्टी व्लॉश और गालविन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह ‘‘लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात है, अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन कर रहे मतदाताओं का अपमान है और एक अपराध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मतदाताओं से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी हरकतों से घबराएं नहीं और इस चुनाव तथा हर चुनाव में अपनी बात मजबूती से रखने के लिए प्रतिबद्ध रहें।’’

गालविन के कार्यालय ने बताया कि रविवार सुबह जब बैलेट बॉक्स खाली किया गया तो उसमें 122 मत थे, जिनमें से 87 अब भी वैध हैं।

एपी

मानसी निहारिका

निहारिका