ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहला बड़ा बदलाव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज बाहर

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहला बड़ा बदलाव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज बाहर

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहला बड़ा बदलाव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज बाहर
Modified Date: May 1, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: May 1, 2025 10:07 pm IST

वाशिंगटन, एक मई (एपी) व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज की (डोनाल्ड) ट्रंप प्रशासन से विदाई तय हो गई है।

मामले से परिचित दो लोगों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ‘स्टाफ’ में यह पहला बड़ा बदलाव है।

वाल्ट्ज मार्च में तब कड़ी जांच के दायरे में आ गए थे जब यह खुलासा हुआ था कि उन्होंने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल पर एक निजी ‘टेक्स्ट चेन’ में पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को जोड़ा था। ऐप पर इस ‘टेक्स्ट चेन’ का उपयोग यमन में हुथी आतंकवादियों के खिलाफ 15 मार्च को होने वाले संवेदनशील सैन्य अभियान की योजना पर चर्चा करने के लिए किया गया था।

 ⁠

राष्ट्रपति की एक अति-दक्षिणपंथी सहयोगी लॉरा लूमर ने भी वाल्ट्ज पर निशाना साधा है। हाल ही में ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान उन्होंने ट्रंप से कहा कि उन्हें अपने उन सहयोगियों को बाहर करना होगा, जिनके बारे में उनका (लॉरा) मानना ​​है कि वे ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ एजेंडे के प्रति पर्याप्त रूप से वफादार नहीं हैं।

एपी

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में