यमन में फुटबॉल खेल रहे पांच बच्चों की विस्फोट में मौत

यमन में फुटबॉल खेल रहे पांच बच्चों की विस्फोट में मौत

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 10:00 PM IST

अदन, 12 जुलाई (एपी) दक्षिण-पश्चिमी यमन में एक रिहायशी इलाके में विस्फोटक उपकरण के विस्फोट हो जाने से फुटबॉल खेल रहे पांच बच्चों की मौत हो गई। अधिकार समूहों और प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ताइज प्रांत के अल-हशमा उपजिले में शुक्रवार रात घटित मौत की घटना की वास्तविक परिस्थितयां अभी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि, यमन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स और आई ऑफ ह्यूमैनिटी नामक एक अन्य अधिकार समूह और हूती नियंत्रित अल-मसीरा टीवी ने कहा है कि इस्लाह पार्टी द्वारा समर्थित मिलिशिया द्वारा तोप का गोला दागा गया था। इस्लाह पार्टी दक्षिण यमन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से संबद्ध है।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूनिसेफ के प्रवक्ता ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी है, लेकिन वे फिलहाल तथ्यों की पुष्टि नहीं कर सकते।

दो स्थानीय निवासी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी अहमद अल-शरी और खालिद अल-अरेकी ने एपी को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कम से कम तीन लोगों को मामूली से मध्यम चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

एपी

शुभम सुरेश

सुरेश