पाकिस्तान में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 15 लोगों की मौत

पाकिस्तान में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 15 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 04:11 PM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 04:11 PM IST

कराची, छह अगस्त (भाषा) पाकिस्तान में रविवार को रावलपिंडी जाने वाली एक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हजारा एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी और यह दुर्घटना नवाबशाह इलाके में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई। पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया जाया गया है।

टेलीविजन चैनल के फुटेज में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे। आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे।

रहमान ने कहा, ‘‘फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है।’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप