विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC की बैठक में उठाया आतंकवाद का मुद्दा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC की बैठक में उठाया आतंकवाद का मुद्दा

  •  
  • Publish Date - March 1, 2019 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

अबू धाबी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबू धाबी में मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ नहीं है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भगवान एक हैं और सभी धर्मों का मतलब है शांति।

पश्चिमी वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल सी हरि कुमार का सेवाकाल समाप्त, एयर 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC की बैठक में कहा कि आज दुनिया आतंकवाद की समस्या से जूझ रही रही है।आतंकी संगठनों की टेरर फंडिग पर जल्द से जल्द रोक लगानी चहिए। भारत आतंकवाद से जूझ रहा है, आतंकियों को पनाह देने पर रोक लगनी चाहिए। विदेश मंत्री ने धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि ‘जिस तरह इस्लाम का मतलब शांति है, अल्लाह के 99 नामों में से किसी भी नाम का अर्थ हिंसा नहीं है, उसी तरह हर धर्म शांति के लिए हैं।’

पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बाद भी OIC ने भारत को बुलाने निर्णय नहीं बदला। जबकि पाकिस्तान ने OIC से भारत को दिए न्योते को रद्द करने की मांग की थी। और जब OIC ने पाकिस्तान की मांग खारिज कर दी तो उसके बाद आखिरकार पाकिस्तान ने ही OIC बैठक का बहिष्कार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने यूएई के क्राउन प्रिंस को उनके पिता के साथ संबंधों का वास्ता देकर गुरुवार रात तक मनाते रहे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की नहीं सुनी।