नेपाल के दो दिवसीय सरकारी दौरे पर विदेश सचिव नेपाल पहुंचे

नेपाल के दो दिवसीय सरकारी दौरे पर विदेश सचिव नेपाल पहुंचे

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 01:06 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 01:06 PM IST

काठमांडू, 13 फरवरी (भाषा) नेपाल की दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा सोमवार को यहां पहुंचे। क्वात्रा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के साथ दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे।

नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के निमंत्रण पर क्वात्रा का यह नेपाल दौरा हो रहा है। इस दौरान विदेश सचिव नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड और विदेश मंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे ।

नेपाल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव श्री विनय मोहन क्वात्रा का हम स्वागत करते हैं, जो 13-14 फरवरी को नेपाल के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान, विदेश सचिव नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक बहुमुखी सहयोग पर बातचीत करेंगे।’’

ऐसी संभावना है कि क्वात्रा दस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा के मसले पर भी चर्चा करेंगे। प्रचंड ने कहा था कि वह अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत जायेंगे ।

क्वात्रा यहां विदेश मंत्रालय में पौडयाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे ।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और नेपाल के विदेश सचिव द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा करेंगे । इसमें संपर्क, विद्युत व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य एवं संस्कृत सहित अन्य विषय शामिल हैं ।

इसमें कहा गया है कि सरकारी बैठकों के अलावा विदेश सचिव क्वात्रा के नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली समेत नेपाल के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करने की संभावना है ।

बयान में कहा गया है कि क्वात्रा अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को काठमांडू से रवाना होंगे ।

पिछले साल एक मई को विदेश सचिव का कार्यभारी संभालने से पहले क्वात्रा नेपाल में भारत के दूत के तौर पर अपनी सेवायें दे रहे थे ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश