विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका की यात्रा के दौरान परमाणु अप्रसार, असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की

विदेश सचिव श्रृंगला ने अमेरिका की यात्रा के दौरान परमाणु अप्रसार, असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

World news in Hindi

वाशिंगटन, चार सितंबर (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शस्त्र नियंत्रण मामलों की अमेरिका की उप विदेश मंत्री और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा राजदूत बोनी जेनकिंस से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने परमाणु अप्रसार, असैन्य परमाणु और अंतरिक्ष सहयोग सहित दोनों देशों के पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक श्रृंगला के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को हुई।

वाशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान श्रृंगला ने जो. बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शामिल थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी दी।

वहीं, जेनकिंस ने श्रृंगला से अपनी मुलाकात पर ट्वीट के जरिए खुशी व्यक्त की।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल