इजराइल-ईरान संघर्ष बढ़ने पर हवाई, जमीनी और समुद्री मार्ग से अपने-अपने देश लौट रहे हैं विदेशी

इजराइल-ईरान संघर्ष बढ़ने पर हवाई, जमीनी और समुद्री मार्ग से अपने-अपने देश लौट रहे हैं विदेशी

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 09:42 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 09:42 AM IST

इस्लामाबाद, 20 जून (एपी) दुनियाभर के देश इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने पर दोनों देशों से हवाई, जमीनी और समुद्री मार्ग से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।

दोनों देशों के कई दिनों से किए जा रहे हमलों और बदले की कार्रवाई के कारण पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है जिससे वाणिज्यिक उड़ानें बुरी तरह बाधित हुई हैं और लोग इस क्षेत्र से आसानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

कुछ सरकारें अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से उन देशों तक पहुंचाने के लिए भूमि सीमाओं का इस्तेमाल कर रही हैं, जहां हवाई अड्डे खुले हैं।

पिछले हफ्ते संघर्ष शुरू होने के बाद से हजारों विदेशी पहले ही अपने-अपने देश लौट चुके हैं।

बुल्गारिया ने तेहरान से अपने सभी राजनयिकों को अजरबैजान की राजधानी बाकू भेज दिया है।

बुल्गारिया के प्रधानमंत्री रोजन झेलयाझकोव ने कहा, ‘‘हम दूतावास बंद नहीं कर रहे हैं लेकिन खतरा टलने तक इसे बाकू स्थानांतरित कर रहे हैं।’’

इस बीच, चीन ने बताया कि उसने ईरान से 1,600 से अधिक नागरिकों और इजराइल से ‘‘अन्य सैकड़ों नागरिकों’’ को निकाला है।

यूरोपीय संघ ने जॉर्डन और मिस्र के जरिए इजराइल से करीब 400 लोगों को निकालने में मदद की है।

एपी

गोला वैभव

वैभव