गाजा पट्टी में इजराइली बलों की गोलीबारी में चार फलस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी में इजराइली बलों की गोलीबारी में चार फलस्तीनियों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 05:29 PM IST

तेल अवीव, 11 मार्च (एपी) गाजा पट्टी में पिछले 24 घंटे में इजराइली बलों की ओर से की गई गोलीबारी में चार फलस्तीनी मारे गए और 14 अन्य घायल हुए। फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की ये घटनाएं क्षेत्र में इजराइल और हमास के बीच काफी हद तक प्रभावी संघर्ष-विराम समझौते के बीच हुईं।

इजराइली सेना ने कहा कि गोलीबारी में दर्जनों फलस्तीनी नागरिक मारे गए, जिन्होंने जनवरी में हुए संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए या तो उसके सैनिकों के करीब आने की कोशिश की या फिर अनधिकृत क्षेत्रों में प्रवेश किया।

इजराइल ने चरमपंथी समूह हमास पर संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण के विस्तार को स्वीकार करने का दबाव बढ़ाने के लिए गाजा पट्टी में रह रहे 20 लाख से अधिक फलस्तीनियों को सामान और बिजली की आपूर्ति पिछले हफ्ते रोक दी थी। समझौते का पहला चरण एक मार्च को समाप्त हो गया था।

इजराइल चाहता है कि हमास स्थाई संघर्ष-विराम पर बातचीत के लिए हामी भरने के बदले उसके बाकी बंधकों में से आधे को रिहा कर दे।

वहीं, हमास संघर्ष-विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करना चाहता है, जिसके तहत गाजा पट्टी से बाकी बंधकों की रिहाई, इजराइली सेना की वापसी और स्थायी शांति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

हमास के कब्जे में इजराइल के 24 जीवित बंधकों के अलावा 35 बंधकों के शव होने का अनुमान है।

एपी पारुल पवनेश

पवनेश