पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में बुलंद हुई पाकिस्तान से आज़ादी की आवाज़

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में बुलंद हुई पाकिस्तान से आज़ादी की आवाज़

  •  
  • Publish Date - August 19, 2017 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में POK में एक बार फिर आज़ादी की आवाज़ बुलंद हो गई है. पाकिस्तान से आज़ादी के लिए जनदाली में जम्म-कश्मीर राष्ट्रीय छात्र संघ ने रैली निकाली, रैली में आज़ादी के नारे लगाए गए. स्थानीय नेता ने बयान दिया है कि पाकिस्तान इस शांतिपूर्ण जगह को बर्बाद करने के लिए यहां आतंकवादियों को भेजता है. पीओके में लगातार आजादी की मांग उठ रही है.

इस साल मई के महीने में भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर PoK के हजीरा स्थित डिग्री कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की थी कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

डिग्री कॉलेज के छात्रों का कहना था कि आजादी हमारा हक है और हम हर हाल में इसको हासिल करके रहेंगे. यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की ओर से पीओके के लोगों पर ढहाए जा रहे जुल्म के खिलाफ गुस्सा है. पाकिस्तानी सेना इस इलाके में लोगों पर अत्याचार कर रही है.