सैन फ्रांसिस्को, 12 दिसंबर (एपी) अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के एक इलाके में बृहस्पतिवार को गैस विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसके कारण छह लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना में कम से कम एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया, कुछ घरों की खिड़कियां टूट गईं और आसपास के घरों में कंपन महसूस हुई।
घटना के बाद सामने आए वीडियो फुटेज में हेवर्ड शहर में स्थित एक घर में अचानक विस्फोट होता दिख रहा है। विस्फोट इतना जोरदार था कि मलबा हवा में फैल गया और भारी धुआं उठने लगा।
स्थानीय निवासी ब्रिटनी माल्डोनाडो ने कहा, ‘‘हम घर में बैठे थे और अचानक… सब कुछ हिलने लगा। दीवारों से सामान गिरने लगा और जब हमने कैमरे में देखा तो ऐसा लग रहा था जैसे हम कोई युद्ध का वीडियो देख रहे हों।’’
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि घायल लोग कर्मचारी थे या निवासी और न ही उन्हें चोटों की गंभीरता का पता है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में दो घर और एक अन्य इमारत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
एपी रवि कांत रवि कांत सुरभि
सुरभि