समलैंगिक शादी करना अब नहीं माना जाएगा अपराध, इस देश के प्रधानमंत्री ने की घाेषणा

समलैंगिक शादी करना अब नहीं माना जाएगा, अपराध इस देश के प्रधानमंत्री ने की घाेषणा! Gay Marriage is Now Not Crime PM Announce that

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 10:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Gay Marriage

बैंकाक: Gay Marriage is Not Crime सिंगापुर ने रविवार को घोषणा की कि विवाह की परिभाषा की रक्षा करते हुए औपनिवेशिक काल के कानून को समाप्त कर पुरुषों के बीच यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर करेगा ।

Read More: DA-HRA की मांग को लेकर कर्मचारी-कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्कूल बंद, कामकाज हो सकता है ठप

Gay Marriage is Not Crime सिंगापुर के वार्षिक नेशनल डे रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कहा कि उनका मानना है कि यह ‘अब करने के लिये सही काम’ है, जिसे देश के अधिकतर लोग स्वीकार करेंगे ।

Read More: Horoscope Today : कर्क समेत इन राशियों पर पड़ेगी शुक्र की छाया, इन मंत्रो के जाप से होगा समाधान

लूंग ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह कानून को मौजूदा सामाजिक मॉडल के अनुरूप लेकर आएगा और मुझे उम्मीद है कि इससे सिंगापुर के समलैंगिकों को कुछ राहत मिलेगी ।’’ उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये संविधान में भी संशोधन करेगी कि समलैंगिक विवाह को अनुमति देने में किसी प्रकार की संवैधानिक चुनौती उत्पन्न नहीं हो सके ।

Read More: Chhattisgarhi News : दिनभर की खास खबरें छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 22 August 2022

लूंग ने कहा, ‘‘धारा 377 ए को निरस्त करने के बावजूद हम विवाह की संस्था को बनाए रखेंगे और उसकी रक्षा करेंगे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी सुरक्षा करने के लिये संविधान में संशोधन करना होगा। और हम ऐसा करेंगे। यह धारा 377 ए को नियंत्रित एवं सावधानीपूर्वक निरस्त करने में हमारी मदद करेगा।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक