गाजा में ‘‘भूखमरी की सबसे बुरी स्थिति’’ उत्पन्न हो रही है: खाद्य संकट विशेषज्ञ

गाजा में ‘‘भूखमरी की सबसे बुरी स्थिति’’ उत्पन्न हो रही है: खाद्य संकट विशेषज्ञ

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 02:06 PM IST

तेल अवीव, 29 जुलाई (एपी) खाद्य संकटों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण ने कहा कि ‘‘ इस समय गाजा पट्टी में भूखमरी की सबसे खराब स्थिति उत्पन्न हो रही है’’ और यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इससे ‘‘ बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की आशंका है।’’

गाजा से कुपोषित बच्चों की तस्वीरें सामने आने और वहां भूखमरी से जुड़ी घटनाओं की खबरों के बीच ‘इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (आईपीसी) ने मंगलवार को यह बयान दिया।

आईपीसी ने कहा कि यह चेतावनी एक खतरे की घंटी है.. लेकिन यह अकाल की औपचारिक घोषणा नहीं है। हालांकि इजराइल द्वारा सख्त नाकेबंदी जैसी हाल की कार्रवाईयों के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है।

इजराइल ने हाल के दिनों में गाजा में खाद्यान्न की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई नये कदमों की घोषणा की है। हालांकि सहायता समूहों का कहना है कि इन उपायों का तत्काल कोई खास असर नहीं हुआ है।

एपी प्रीति निहारिका

निहारिका