हेली, रामास्वामी को रिपब्लिकन पार्टी की चौथी बहस के लिए अर्हता प्राप्त हुई

हेली, रामास्वामी को रिपब्लिकन पार्टी की चौथी बहस के लिए अर्हता प्राप्त हुई

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 07:45 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 07:45 PM IST

वाशिंगटन, पांच दिसंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और निक्की हेली उन चार रिपब्लिकन आकांक्षियों में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी की बुधवार को अलबामा में होने वाली चौथी प्राथमिक बहस के लिए अर्हता प्राप्त की है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तीसरी बहस आठ नवंबर को फ्लोरिडा के मियामी में हुई थी।

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने सोमवार को घोषणा की कि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी, साउथ कैरोलिना की दो बार की गवर्नर रहीं निक्की हेली और बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी 2024 में होने वाले चुनाव के लिए चौथी प्राथमिक बहस (प्राइमरी डिबेट) में भाग लेंगे।

सीबीएस न्यूज ने कहा कि यह बहस टस्कलोसा में अलबामा विश्वविद्यालय में होगी।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहस में भाग लेने की उम्मीद नहीं है जो 60 प्रतिशत से अधिक की अनुमोदन रेटिंग के साथ रिपब्लिकन पार्टी में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

भाषा नेत्रपाल सुभाष

सुभाष