Israel-Hamas War Update : IDF की एयरस्ट्राइक से भड़का हमास, इजरायल पर फिर कर सकता है हमला

Israel-Hamas War Update : हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था। यह हमला इजरायल और हमास के बीच जंग का आगाज था।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 11:12 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 11:12 PM IST

Israel-Hamas war

नई दिल्ली : Israel-Hamas War Update : हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था। यह हमला इजरायल और हमास के बीच जंग का आगाज था। इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। यह युद्ध अब कई मोर्चों से लड़ा जा रहा है। ऐसे में हमास ने एक और धमकी दी है।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी गाजी अहमद ने कहा कि इजरायल का नामोनिशान मिटने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इजरायल एक ऐसा देश है, जिसका हमारी जमीन पर कोई स्थान नहीं है। हम इस देश का खात्मा करना होगा क्योंकि इससे अरब और इस्लामिक देशों को खतरा है। हमें यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि हम पूरी ताकत से फिर हमला करेंगे।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने दर्ज की एक और बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा 

7 अक्टूबर से हुई हमले की शुरुआत

Israel-Hamas War Update :  उन्होंने इजरायल के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि इजरायल का अस्तित्व फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए पीड़ा का कारण है। सात अक्टूबर का हमला तो सिर्फ शुरुआत है। हम दूसरा, तीसरा और चौथा हमला भी करेंगे क्योंकि हमारे पास इच्छाशक्ति है और लड़ने की क्षमता है। हम शहीद होने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम शहीदों के देश के तौर पर जाने जाते हैं. हम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ जटिलताएं हैं।

उन्होंने कहा कि हम इजरायल का खात्मा होने तक बार-बार सात अक्टूबर जैसा हमला दोहराएंगे। हम पीड़ित हैं। हम जो करते हैं, वह न्यायसंगत है।

यह भी पढ़ें : Palak Tiwari Sexy Video: Palak Tiwari ने कैमरे के सामने दिए सेक्सी पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

25 दिन से जारी है जंग

Israel-Hamas War Update :  सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है।

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8306 हो गई है। अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है। इस जंग में 1400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है। हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp