अमेरिकी इजराइली बंधक इडेन एलेक्जेंडर को सोमवार को रिहा करेगा हमास

अमेरिकी इजराइली बंधक इडेन एलेक्जेंडर को सोमवार को रिहा करेगा हमास

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 01:23 PM IST

दीर अल बला, 12 मई(एपी) आतंकवादी समूह हमास ने कहा है कि वह गाजा में बंधक बनाए गए अमेरिकी इजराइली नागरिक को सोमवार को रिहा करेगा।

हमास ने रविवार को यह ऐलान किया कि वह इडेन एलेक्जेंडर को ट्रंप प्रशासन के साथ सद्भावना के तौर पर रिहा कर देगा।

इजराइली सैनिक एलेक्जेंडर को 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाया गया था।

एपी नरेश

नरेश मनीषा

मनीषा