ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी के भाषण की खास बातें..अमेरिका में गूंजा नमो नमो

ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के भाषण की खास बातें..अमेरिका में गूंजा नमो नमो

  •  
  • Publish Date - September 23, 2019 / 02:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और आर्थिक विकास जैसे कई विषयों पर अपनी बात रखी। आतंकवाद पर पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की आवश्यकता जताई। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद शांति बहाली के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी पीएम मोदी ने बताया।

read more: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, ट्रंप ने मोदी को बताया भारत को गरीबी से निकालने वाला नेता

पाकिस्तान पर हमलावर मोदी ने आतंक को पालने वाले देशों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाने वाले देश आज विश्व के सामने एक्सपोज हो चुके हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए अमेरिका और इजरायल की जमकर तारीफ की।

read more: ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत, मोदी और ट्रंप NRG स्टेडियम पहुंचे, कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब..देखिए

उन्होंने कहा कि 70 साल से चले आ रहे भारत के एक कानून आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इसका फायदा आतंकवादी और अलगाववादी ताकतें उठा रही थीं।

read more: जगद्गुरू शंकराचार्य ने किया 750 बिस्तरों वाले शंकराचार्य अस्पताल का ​लोकार्पण, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के​ लिए उपयोगी

मोदी ने कहा 5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए न्यू इंडिया का सफर और प्रेसिडेंट ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ को पंख लगा देंगे। हाउडी मोदी प्रोग्राम में पीएम मोदी ने भारत के तेज आर्थिक विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा तमाम अनिश्चितताओं के बाद भी भारत की एवरेज ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत रही है।

read more:युवक के अपहरण व अंधेकत्ल का बिलासपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक नाबालिग लड़की सहित 8 आरोपी गिरफ्त…

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का एक विशाल लोकतांत्रिक देश है। देश की 17वीं लोकसभा चुनाव में करीब 61 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में 18 करोड़ युवाओं ने पहली बार वोट किया। साथ ही इस बार सबसे ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं। आज भारत का सबसे बड़ा नारा संकल्प से सिद्धि है और संकल्प न्यू इंडिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/gicbuBheg3E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>