गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गई है: इजराइल

गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गई है: इजराइल

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 10:05 PM IST

तेल अवीव, 19 अक्टूबर (एपी) हमास द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद गाजा में मानवीय सहायता भेजने पर ‘अगली सूचना तक’ रोक लगा दी गई है।

एक इजराइली सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने औपचारिक घोषणा तक नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी। सहायता भेजने पर यह रोक दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम की शुरुआत के लगभग एक सप्ताह बाद लगाई जा रही है।

इजराइली सेना ने भी गाजा के कुछ हिस्सों पर हमले शुरू कर दिए हैं और उसका कहना है कि उसके सैनिकों पर हमास आतंकवादियों ने गोलीबारी की है।

एपी

संतोष नरेश

नरेश