Husband Forget wife after toilet break in road trip
Husband forget wife after toilet break in road trip Thailand: ड्राइवर पति, पत्नी को रास्ते में भूल गया। यह हैरान कर देने वाला मामला थाईलैंड के महासराखम प्रोविंस में सामने आया। 55 साल के बूंटोम चाईमून (Boontom Chaimoon) 49 वर्षीय पत्नी एमुनाए चाईमून (Amnuay Chaimoon) के साथ 25 दिसंबर को रोड ट्रिप पर निकले थे।
इसी दौरान पति बूंटोम रात में तीन बजे शौचालय पर रुके। जब वह वापस आए तो उन्होंने कार यह सोचकर चलानी शुरू कर दी कि पत्नी चाईमून कार की पिछली सीट पर मौजूद है। हालांकि, इस दौरान पत्नी भी दैनिक क्रिया के लिए बाहर चली गई थीं। पत्नी ने इस बारे में पति को जानकारी नहीं दी थी।पत्नी जब वापस आई तो उन्होंने देखा कि उनके पति कार समेत वहां से चले गए हैं। अंधेरा और सुनसान सड़क और खुद को अकेला पाकर वह डर गईं।
Husband forget wife after toilet break in road trip Thailand इसके बाद वह रात के अंधेरे में करीब 20 किलोमीटर तक पैदल चलती रहीं। फिर वह सुबह के पांच बजे स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंची और मामले की जानकारी दी। महिला को पति का फोन नंबर याद नहीं था, वह खुद का फोन भी कार में भूल गई थीं। इसके बाद उन्होंने पुलिस से ही 20 बार अपने नंबर पर फोन करवाया, पति ने रिसीव नहीं किया।
फिर एक मौका आया जब अधिकारियों ने महिला के रिश्तेदारों को भी फोन करने की कोशिश की। इस दौरान सुबह के करीब 8 बज चुके थे। तब जाकर पुलिस अधिकारियों का महिला के पति से संपर्क हो सका। तब तक उनके पति करीब 160 किलोमीटर दूर जा चुके थे। पति को जब अहसास हुआ कि पत्नी को छोड़कर काफी दूर आ चुके हैं, इसके बाद उन्होंने कार यूटर्न की और पत्नी को वापस लेने आए।
Read More: एक हफ्ते के अंदर 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने की आत्महत्या, पूरे गांव में पसरा मातम
Read More:होटल कसीनो में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, मची अफरातफरी