सरकार को ‘ब्लैकमेल’ करना चाहते हैं इमरान : ख्वाजा आसिफ

सरकार को 'ब्लैकमेल' करना चाहते हैं इमरान : ख्वाजा आसिफ

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

इस्लामाबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि देश में आम चुनाव समय पर ही होंगे और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान प्रदर्शनों की धमकियों से पीएमएल-एन सरकार को ‘ब्लैकमेल’ नहीं कर सकते।

खान (70) ने हाल में कहा था कि सरकार चुनाव से ‘भाग रही है।’’ इससे पहले सरकार ने मध्यावधि चुनाव कराने के खान के सुझाव को खारिज कर दिया था।

खान ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं करती है तो वह इस महीने के अंत तक इस्लामाबाद की ओर मार्च करेंगे।

नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त, 2023 में समाप्त होगा।

खान ने संवाददाताओं से कहा कि उनके खिलाफ मामले इसलिए दर्ज किए गए हैं क्योंकि सरकार उन्हें अयोग्य ठहराने की भरसक कोशिश कर रही है।

उनकी टिप्पणियों के जवाब में आसिफ ने कहा, ‘इमरान खान अपने विरोध प्रदर्शनों और इस्लामाबाद मार्च के जरिए सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं… लेकिन सरकार को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने मंगलवार को जियो न्यूज से कहा कि निश्चित रूप से आम चुनाव समय पर होंगे, हालांकि पाकिस्तान के संविधान और कानूनों के अनुसार सरकार अगर चाहे तो जल्द चुनाव करा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘हम अपनी इच्छा के आधार पर फैसला नहीं करेंगे। इसके स्थान पर फैसले संविधान और कानून के अनुसार किए जाएंगे।’

आसिफ ने कहा कि खान और सरकार के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा