इमरान खान ने आईएमएफ को पत्र लिखकर ऑडिट का आग्रह किया

इमरान खान ने आईएमएफ को पत्र लिखकर ऑडिट का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 12:54 AM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 12:54 AM IST

इस्लामाबाद, 28 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को एक पत्र लिखा जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश के साथ किसी और बेलआउट वार्ता पर विचार करने से पहले कम से कम 30 प्रतिशत राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली सीटों का ऑडिट सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान (71) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह वैश्विक ऋणदाता से किसी भी सहायता देने से बचने के लिए कहेंगे क्योंकि अधिकारियों ने उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनावी नतीजों में धांधली की है।

पार्टी के उनके मनोनीत अध्यक्ष गौहर अली खान ने पार्टी महासचिव उमर अयूब खान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्र की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इसकी विषयवस्तु साझा करने से इनकार कर दिया।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पत्र को तब तक मीडिया के साथ साझा नहीं किया जाएगा जब तक कि इसे पार्टी द्वारा मान्यता नहीं मिल जाती।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ ने खान के मार्गदर्शन में पार्टी प्रवक्ता रऊफ हसन द्वारा आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को संबोधित एक पत्र देखा है।

पत्र की शुरुआत इस स्पष्टीकरण से होती है कि पार्टी पाकिस्तान को आईएमएफ की सुविधा के खिलाफ नहीं है।

पत्र में लिखा गया है कि पीटीआई पार्टी आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता के रास्ते में अड़चन नहीं डालना चाहती लेकिन आईएमएफ की सहायता के साथ कुछ शर्तें जोड़ी जानी चाहिए।

भाषा अभिषेक वैभव

वैभव