इस्लामाबाद, दो दिसंबर (भाषा) जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने शनिवार को बैरिस्टर गौहर अली खान को नया अध्यक्ष चुना।
‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार खान द्वारा नामित वकील गौहर (45) ने निर्विरोध अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
कई मामलों में सितंबर से जेल में बंद और तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए गए 71 वर्षीय खान संगठनात्मक चुनाव नहीं लड़ सके।
‘पीटीआई’ अध्यक्ष की कानूनी टीम के सदस्य रहे गौहर खान के नामांकन को लेकर 29 नवंबर को घोषणा की गई थी। तब उन्होंने कहा था, “इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे… खान के लौटने तक मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश