‘क्रूर’ पुलिस हमले की जांच हो : इमरान खान की बहन

'क्रूर' पुलिस हमले की जांच हो : इमरान खान की बहन

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 07:48 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 25 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनों ने अदियाला जेल के बाहर उन पर और खान के समर्थकों पर पिछले सप्ताह हुए ‘बर्बर’ पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जेल में बंद इमरान खान की बहनों – नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उजमा खान को अपने भाई से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी थी। उसके बाद खान की बहनों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य सदस्यों के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाल दिया था।

वे एक महीने से जेल के बाहर बैठे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा। पार्टी ने सवाल किया कि क्या इमरान खान से मुलाकात की मांग करना कार्यकर्ताओं का अपराध था।

पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर को लिखे पत्र में खान की बहनों ने कहा कि हिंसा क्रूर और सुनियोजित थी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा बिना उकसावे के की गई।

इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने कहा, ‘‘ हमने उनके (खान के) स्वास्थ्य स्थिति को लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। हमने न तो सड़कें जाम कीं, न ही सार्वजनिक आवाजाही में बाधा डाली, और न ही किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हुए। फिर भी, बिना किसी चेतावनी या उकसावे के क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट अचानक बंद कर दी गईं, जिससे वहां अंधेरा छा गया। इसके बाद पंजाब पुलिस के कर्मियों द्वारा हम पर क्रूर और सुनियोजित हमला किया गया। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश