Female Teacher Have Sex With Student: महिला टीचर ने स्कूली छात्र से बनाए संबंध, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Female Teacher Have Sex With Student: महिला टीचर ने स्कूली छात्र से बनाए संबंध, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Female Teacher Have Sex With Student: महिला टीचर ने स्कूली छात्र से बनाए संबंध, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Female Teacher Had Sex With Student | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 2, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: July 2, 2025 10:28 pm IST

नई दिल्ली: Female Teacher Have Sex With Student शिक्षक और छात्र के बीच गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता होता है। गुरु-शिष्य परंपरा को हमारे समाज में भगवान से भी ऊंचा दर्जा मिला है। लेकिन कई भरोसा टूट जाता है तो पूरा समाज चौंक उठता है। ऐसा ही अमेरिकी राज्य मिशिगन के वाटरफोर्ड से सामने आया है। जहां एक 26 साल की महिला टीचर ने अपने ही 16 साल के छात्र से संबंध बनाया है।

Read More: Tatkal Ticket Booking Rules 2025: रेलवे के नए नियम का दिखने लगा असर, ट्रेनों में खाली मिल रही सीटें, मिल रहा कंफर्म टिकट 

Female Teacher Have Sex With Student दरअसल, ओकसाइड प्रीप अकादमी में पढ़ाने वाली 26 वर्षीय पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन सैनरोमन पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाई है।

 ⁠

Read More: Bilaspur Viral Video: नशे में चौकीदार ने कर दिया ये बड़ा कांड, मालकिन ने बीच सड़क पर जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

मिली जानकारी के अनुसार, यह कथित घटना 2023 में उस समय घटी जब सैनरोमान वाटरफोर्ड टाउनशिप स्थित ओक्ससाइड प्रेप अकादमी में टीचर थीं। यह स्कूल डेट्रॉइट शहर से करीब 30 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। मामले का खुलासा तब हुआ जब सैनरोमन ने इस बात को अपने एक सहकर्मी को बताया। जिसके बाद सहकर्मी ने अधिकारियों को जानकारी दी। अब शिक्षिका सैनरोमन के खिलाफ थर्ड डिग्री क्रिमिनल सेक्सुअल कंडक्ट के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 15 साल तक की जेल हो सकती है।

Read More: Raipur Doctor Arrested: रायपुर में CBI की दबिश, डॉक्टरों की एक टीम गिरफ्तार, कोर्ट ने दी 7 जुलाई तक रिमांड 

ओकलैंड काउंटी की सरकारी वकील करेन डी. मैकडोनाल्ड के अनुसार, मामला 2023 का है। सैनरोमन उस समय ओकसाइड प्रीप अकादमी में टीचर के पद पर कार्यरत थी। इसी दौरान सैनरोमन 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। जो अपराध की श्रेणी में आता है। क्योंकि मिशिगन में शिक्षक और छात्र के बीच ऐसा कोई भी संबंध अपराध माना जाता है। मैकडॉनल्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि समुदाय द्वारा शिक्षकों में रखे गए विश्वास का सबसे बड़ा उल्लंघन है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।