काठमांडू, दो अप्रैल (भाषा)भारत और नेपाल ने हिमालयी देश में अत्याधिक प्रभाव डालने वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 10 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं के लिए भारत 62.5 करोड़ नेपाली रुपये की मदद करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति क्षेत्रों में विकास के लिए मंगलवार को समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया, ‘‘इन उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं(एचआईसीडीपी) का निर्माण भारत सरकार की 62.5 करोड़ नेपाली रुपये की वित्तीय सहायता से नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति क्षेत्रों में किया जा रहा है।’’
विज्ञप्ति के मुताबिक इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन से ‘‘नेपाल के लोगों को बेहतर शैक्षिक, स्वास्थ्य देखभाल और सांस्कृतिक सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’ इन परियोजनाओं में तीन विद्यालयों, एक मठ, एक विद्यालय में एक ई-लाइब्रेरी तथा दो स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण शामिल है।
इसके साथ ही, भारत ने 2003 से अब तक नेपाल में 573 से अधिक एचआईसीडीपी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से 495 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश