India-Pak Hindi News: ‘इजरायल के साथ मिलकर पाक पर हमला करने वाला है भारत, सारे मुस्लिम देश एक हो’.. जानें किसने कही ये बात

हमीद मीर का यह बयान पाकिस्तान और सऊदी अरब द्वारा एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद आया है। इस समझौते के तहत घोषणा की गई थी कि किसी एक पर हमला दोनों पर हमला माना जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 03:14 PM IST

India Attack on Pakistan | Image- Kazinform FILE

HIGHLIGHTS
  • भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर से पाक को दी चेतावनी
  • हामिद मीर: इज़राइल भारत का साथ देगा
  • सऊदी-पाक रक्षा संधि बनी 'मिनी-नाटो'

India Attack on Pakistan: कराची: अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत ने पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया था। भारत ने इस हमले के एक पखवाड़े के बाद भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में हवाई जमला करते हुए एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की थी। नतीजतन इन आतंकी ठिकानों में मौजूद कई आतंकी मारे गए थे। भारत ने इन ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था।

पाकिस्तान को मिला मुहतोड़ जवाब

वही पाकिस्तान को इस हमले की भनक भी नहीं लगी और भारत ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पहलगाम हमले का बदला भी ले लिया। हालांकि इसके बाद पाक सेना की तरफ से प्रतिक्रिया की कोशिश हुई लेकिन भारतीय सेना ने अपने उनके हर हमले को नाकाम कर दिया। भारत की तरफ से बढ़ते दबाव को देखते हुए पकिस्तान आख़िरकार सीजफायर के लिए मजबूर हो गया।

भारत के इस आक्रोश और जवाबी कार्रवाई से थर्राये पाकिस्तान के नेता, सेना और वहां के आम लोगों में अब भी इंडियन आर्मी का खौफ बना हुआ है। पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, ‘ऑपरेशन सिन्दूर अभी ख़त्म नहीं हुआ है ‘ सिफ़ेन्स मिनिस्टर के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।

पाक पत्रकार का बड़ा दावा

India Attack on Pakistan: इस बीच पाक के एक चर्चित पत्रकार ने हामिद मीर ने बड़ा दवा किया है। इस दावे के साथ ही उन्होंने अपने देश की सरकार को चेतावनी भी दी है। हामिद मीर ने कहा कि, भारत सरकार पाकिस्तान पर एक और हमले की तैयारी कर रही है, और उम्मीद है कि इज़राइल इस कदम में नई दिल्ली का समर्थन करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि गठबंधन क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।

बता दें कि, हमीद मीर का यह बयान पाकिस्तान और सऊदी अरब द्वारा एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद आया है। इस समझौते के तहत घोषणा की गई थी कि किसी एक पर हमला दोनों पर हमला माना जाएगा। मीर ने इस समझौते को “मिनी-नाटो” बताया तथा सुझाव दिया कि और अधिक मुस्लिम देश इसमें शामिल हो सकते हैं, जबकि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पुष्टि की कि आगे की साझेदारी के लिए चर्चाएं खुली रहेंगी।

ये भी पढ़ें: कंट्री क्लब में कई लोगों पर गोलीबारी की गई, एक संदिग्ध हिरासत में: न्यू हैम्पशायर पुलिस

ये भी पढ़ें: नये आवेदकों के लिये है नया एच-1बी वीज़ा शुल्क, मौजूदा धारकों पर कोई असर नहीं: ट्रंप प्रशासन

Q1: ऑपरेशन सिन्दूर क्या है?

भारत द्वारा पाक आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला।

Q2: हामिद मीर का दावा क्या है?

भारत इज़राइल के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।

Q3: 'मिनी-नाटो' से क्या तात्पर्य है?

सऊदी-पाक रक्षा संधि को हामिद मीर ने 'मिनी-नाटो' कहा।