India Pakistan News Today: ‘भारत ने जहां टारगेट किया था वहीं गिरी मिसाइलें’ पाकिस्तान के शख्स ने वीडियो जारी कर खोली शहबाज शरीफ की खोखली आर्मी की पोल

India Pakistan News Today: 'भारत ने जहां टारगेट किया था वहीं गिरी मिसाइलें' पाकिस्तान के शख्स ने वीडियो जारी कर खोली शहबाज शरीफ की खोखली आर्मी की पोल

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 12:02 PM IST

India Pakistan News Today: 'भारत ने जहां टारगेट किया था वहीं गिरी मिसाइलें' / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया
  • पूंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी से 13 नागरिकों की मौत, 59 घायल
  • सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक ने कहा- "24 में से एक भी मिसाइल नहीं रोक पाए

नई दिल्ली: India Pakistan News Today जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक सब कुछ तबाह कर दिया है। वहीं, आज मोदी सरकार ने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शामिल होंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते आज पूंछ में 13 नागरिकों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए हैं।

Read More: All Party Meeting On Operation Sindoor: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनीतिक दलों को दी जा रही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

India Pakistan News Today दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत को गीदड़भभकी मिल रही है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने भारत के साथ बदला लेने की बात कही है। लेकिन इस बीच एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय हमले का सामना करने में पूरी तरह फेल हो गई है।

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाक नागरिक कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि “कल भारत ने हमारे ऊपर 24 मिसाइल हमले किए.. हैरानी की बात यह है कि 24 के 24 मिसाइलों ने अपने टारगेट को हिट किया। पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा। भारत को जो टारगेट मारने थे उसने वहीं पर उनको मार गिराया।”

Read More: Matrimonial Fraud: सोच-समझकर करें ऑनलाइन प्यार! जीवनसाथी डॉट कॉम में फर्जी नेवी अफसर ने महिला के साथ कर दिया ये कांड, लाखों में चुकानी पड़ी कीमत

आगे इजरायली डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी सेना की तुलना करते हुए पाकिस्तानी नागरिक कहता है, “हम सुनते हैं कि ईरान ने इजरायल के ऊपर 200 मिसाइल छोड़े.. 300 मिसाइल छोड़े और बमुश्किल कोई एक मिसाइल भी इजरायल को हिट कर पाता है.. इजरायल बीच में ही उनको पकड़ लेता है और उनको हवा में ही तबाह कर देता है, जबकि यहां हालत यह है कि हम 24 मिसाइल को भी इंटरसेप्ट नहीं कर पाए.. 24 के 24 मिसाइल हमारे सिर के ऊपर आकर गिरी।”

पाकिस्तानी नागरिकों को लताड़ लगाते हुए उसने कहा, “अब कुछ लोग कहेंगे कि आप भारत की तरीफ कर रहा हूं.. लेकिन जो सच है वह सच है। हमारे ऊपर मिसाइलें गिरी हैं.. पूरी दुनिया ने देखा है। आप तो शुक्र मानाएं की भारत ने हमारी फौजी जगहों पर हमला नहीं किया। अगर उन्होंने एयर बेस या किसी छावनी पर हमला किया होता तो हो बात ही खत्म हो गई थी फिर कुछ बचता ही नहीं।”

Read More: Surajpur Crime News: छात्रा की हत्या कर जंगल में शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात की वजह आपको कर देगी हैरान

 

 

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कितने missile attack किए?

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में कुल 24 मिसाइल अटैक किए, सभी निशाने पर लगे।

क्या पाकिस्तान की डिफेंस सिस्टम कोई missile attack रोक पाया?

वायरल पाकिस्तानी वीडियो के अनुसार, पाकिस्तान एक भी मिसाइल इंटरसेप्ट नहीं कर पाया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में missile attack को लेकर क्या कहा गया है?

वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि "भारत ने 24 में से 24 मिसाइलों से टारगेट हिट किया, हम कुछ नहीं कर पाए।"

क्या भारत ने इस missile attack की आधिकारिक पुष्टि की है?

हां, भारतीय विदेश सचिव और सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि की है।

missile attack के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया क्या रही है?

पाकिस्तान सरकार ने बदले की धमकी दी है और देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।