सीडीआरआई में एसएसीईपी समूह के देशों की भागीदारी का स्वागत करता है भारत: भूपेंद्र

सीडीआरआई में एसएसीईपी समूह के देशों की भागीदारी का स्वागत करता है भारत: भूपेंद्र

सीडीआरआई में एसएसीईपी समूह के देशों की भागीदारी का स्वागत करता है भारत: भूपेंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 4, 2021 8:37 pm IST

ग्लासगो, चार नवंबर (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘आपदा अनुकूल अवसंरचना के लिए गठबंधन’ (सीडीआरआई) में ‘दक्षिण एशिया सहयोगी पर्यावरण कार्यक्रम’ (एसएसीईपी) समूह के देशों की भागीदारी का स्वागत करता है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और आपदा को सहन करने में समर्थ अवसंरचना को प्रोत्साहन देना है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जलवायु मुद्दे पर यहां आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर एसएसीईपी देशों की बैठक में यह बयान दिया।

यादव ने ट्वीट किया, “दक्षिण एशिया सहयोगी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी) की पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में सदस्य देशों ने जलवायु मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और दक्षिण एशिया क्षेत्र में चुनौतियों पर सहयोगी रवैये के साथ काम करने पर विमर्श किया।”

 ⁠

मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जलवायु और आपदा के खतरों पर वर्तमान और नई अवसंरचनात्मक प्रणाली को प्रोत्साहन देने के लिए भारत ‘आपदा के लिए अनुकूल अवसंरचना के गठबंधन’ का नेतृत्व कर रहा है और भारत सीडीआरआई में एसएसीईपी देशों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करता है।”

वह, ब्रिटेन के ग्लासगो में हो रहे सीओपी-26 सम्मेलन में भाग लेने गए हैं, जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर से हुई और 12 नवंबर को इसका समापन होगा।

भाषा यश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में