School Girls Heads Shaved: स्कूल ने 14 छात्राओं को किया गंजा, हिजाब सही ढंग से नहीं पहनने पर मिली सजा, मचा बवाल

school girls heads shaved: स्कूल के हेडमास्टर की माने तो इन छात्राओं ने हेडस्कार्फ सही से नहीं बांध रखा था। इंडोनेशिया को यूं तो बहुत कट्टर नियमों वाले देश के तौर पर नहीं जाना जाता, लेकिन उसके कुछ इलाकों में महिलाओं के लिए कड़े ड्रेस कोड लागू हैं।

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 08:07 PM IST

School Girls Heads Shaved: जकार्ता। इंडोनेशिया के एक स्कूल में 14 छात्राओं को गंजा कर दिया गया उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने हिजाब सही ढंग से नहीं पहना था। गलत तरीके स हिजाब पहनने की सजा छात्राओं को सिर के बाल मुंडन करवा के दी गई है। स्कूल मैनेजमेंट की हरकत से स्कूल में बवाल मच गया है।

स्कूल के हेडमास्टर की माने तो इन छात्राओं ने हेडस्कार्फ सही से नहीं बांध रखा था। इंडोनेशिया को यूं तो बहुत कट्टर नियमों वाले देश के तौर पर नहीं जाना जाता, लेकिन उसके कुछ इलाकों में महिलाओं के लिए कड़े ड्रेस कोड लागू हैं। हालांकि 2021 में देश में स्कूलों में अनिवार्य ड्रेस कोड पर रोक लगा दी गई थी।

School Girls Heads Shaved:अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ सामाजिक लोगों की माने तो देश में मुस्लिम एवं गैर-मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। यह घटना पूर्वी जावा के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में हुई है। इसके तहत 23 अगस्त को एक क्लास टीचर ने 14 मुस्लिम छात्राओं को गंजा करने का फैसला सुना दिया। विरोध के बाद स्कूल के आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और स्कूल की ओर से छात्राओं के परिजनों से माफी मांगी गई है।

साथ ही यह भी कहा कि स्कूल में छात्राओं के लिए हिजाब पहनने का कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित जरूर किया जाता है कि वे सिर ढंक कर रखें और अच्छे से स्कार्फ बांधें। इसके बाद भी सजा पाने वाली छात्राओं ने हिजाब सही से नहीं पहना और उनका पूरा चेहरा दिख रहा था।

read more: Mahadev Satta App News: ‘सट्टेबाजों का कोई दफ्तर छत्तीसगढ़ में नहीं, खिलाने वाले जरूर राज्य के, जारी हैं कार्रवाई’ : सीएम भूपेश बघेल

read more:  Selena Gomez New Sexy Video: Selena Gomez का ये वीडियो देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने, फैंस ने कहा – अब बस…