ह्यूस्टन में 50 से अधिक कार्यक्रमों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जश्न शुरू

ह्यूस्टन में 50 से अधिक कार्यक्रमों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जश्न शुरू

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 01:53 PM IST

ह्यूस्टन, 17 जून (भाषा) अमेरिका के ग्रेटर ह्यूस्टन इलाके में पार्क से लेकर सामुदायिक केंद्रों में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इंडिया हाउस और कई अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर ये कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ये कार्यक्रम 14 जून को शुरू हुए हैं और 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी आयु और वर्गों के लिए योग सत्र, कार्यशाला और वर्चुअल कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

योग की वैश्विक जरूरत पर जोर देते हुए महावाणिज्यदूत डी सी मंजूनाथ ने कहा, ‘‘योग सीमाओं और आस्थाओं से परे है। यह वैश्विक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक सद्भाव के लिए भारत का उपहार है।’’

उन्होंने सभी ह्यूस्टन वासियों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘योग न केवल शरीर में बल्कि सभी समुदायों में संतुलन लाता है।’’

इंडिया हाउस में 20 जून को मुख्य कार्यक्रम में पद्म भूषण डॉ. डेविड फ्रॉली (पंडित वामदेव शास्त्री) विशेष प्राणायाम और ध्यान सत्र आयोजित करेंगे।

भाषा गोला नरेश

नरेश