ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजराइल पर 100 से ज़्यादा ड्रोन दागे : इजराइली सेना

ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजराइल पर 100 से ज़्यादा ड्रोन दागे : इजराइली सेना

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 11:12 AM IST

दुबई, 13 जून (एपी) इजराइल की सेना ने कहा है कि ईरान उस पर किए गए हमलों के जवाब में इजराइल पर ड्रोन दाग रहा है।

इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ घंटों में ईरान ने इजराइल की ओर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। सभी रक्षा प्रणालियां हमलों को रोकने के लिए काम कर रही हैं।’’

डेफ्रिन ने कहा कि लगभग 200 इजराइली लड़ाकू विमान अभियान में शामिल थे और लगभग 100 लक्ष्यों पर हमला किया गया तथा हमले अब भी जारी हैं।

इस बीच जॉर्डन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद रहेगा।

‘जॉर्डन समाचार एजेंसी’ ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा