दुबई, 26 अगस्त (एपी) मध्य ईरान में एक वकील की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को सोमवार को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘मिजान’ ने कहा कि व्यक्ति, जिसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, को अगस्त 2021 में शहरूद शहर में एक वकील की गोली मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया था।
व्यक्ति ने वकील की पत्नी और उनके बेटे के सामने इस वारदात को अंजाम दिया था।
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो स्थित ‘ईरान ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, ईरान में इस साल सार्वजनिक रूप से फांसी देने की यह पहली घटना थी।
समूह के निदेशक महमूद अमीरी मोघद्दम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस तरह की सार्वजनिक फांसी की निंदा करने का आग्रह किया।
समूह का कहना है कि ईरान ने 2022 में 500 दोषियों को फांसी दी।
एपी
शफीक प्रशांत
प्रशांत