ईरान हथियार-स्तर के यूरेनियम के भंडार में ‘काफी नाटकीय ढंग से’ वृद्धि करने की तैयारी में है: आईएईए प्रमुख

ईरान हथियार-स्तर के यूरेनियम के भंडार में 'काफी नाटकीय ढंग से' वृद्धि करने की तैयारी में है: आईएईए प्रमुख

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:32 PM IST

मनामा (बहरीन), छह दिसंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि ईरान अपने हथियार-स्तर के यूरेनियम के भंडार में “काफी नाटकीय रूप से” वृद्धि करने की स्थिति में है।

राफेल मारियानो ग्रॉसी ने यह टिप्पणी शुक्रवार को बहरीन में अंतरराष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान के मनामा संवाद के मौके पर की।

ग्रॉसी ने कहा कि ईरान ने 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की आपूर्ति बढ़ाने के लिए परमाणु केंद्रों में उन्नत ‘सेंट्रीफ्यूज कैस्केड’ तैयार करना शुरू कर दिया है।

ग्रॉसी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत चिंताजनक है।’’

ग्रॉसी ने कहा कि इस संबंध में तैयारियां शुक्रवार को शुरू हो गई थी। ईरान ने हालांकि, इस बयान को स्वीकार नहीं किया।

एपी देवेंद्र दिलीप

दिलीप