ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का वजूद अब और नहीं रहेगा : इजराइली रक्षा मंत्री

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का वजूद अब और नहीं रहेगा : इजराइली रक्षा मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 04:21 PM IST

बीरशेबा, 19 जून (एपी) इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान के नवीनतम मिसाइल हमलों के बाद उसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का ‘वजूद अब और नहीं रहेगा’।

काट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान ने इजराइल के दक्षिण में स्थित मुख्य अस्पताल पर मिसाइलों से सीधा हमला किया जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘खामेनेई जैसा तानाशाह, जो ईरान जैसे देश का मुखिया है और जिसने इजराइल के विनाश को अपना मिशन बना लिया है, अब उसका वजूद और नहीं रहेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) को निर्देश दिए गए हैं और वे जानते हैं कि अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, इस आदमी को बिल्कुल भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए।’’

अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई की हत्या की इजराइली योजना पर वीटो कर दिया है।

ट्रंप ने बाद में कहा कि खामेनेई को मारने की “कम से कम अभी तो योजना नहीं है” ।

एपी रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव