इराक ने प्रदर्शन शुरू होने के करीब एक साल बाद बगदाद के तहरीर चौक को खाली कराया

इराक ने प्रदर्शन शुरू होने के करीब एक साल बाद बगदाद के तहरीर चौक को खाली कराया

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बगदाद, 31 अक्टूबर (भाषा) इराकी सुरक्षा बलों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर शुरू सरकार विरोधी प्रदर्शनों के गत एक साल से केंद्र रहे राजधानी बगदाद के प्रसिद्ध तहरीर चौक को शनिवार को खाली करा लिया।

बता दें कि इस मुद्दे पर शुरू हुए प्रदर्शन के बाद कई महीनों तक पूरे देश में प्रदर्शकारियों और प्राधिकारियों में झड़पें हुई थी, जिनमें सुरक्षा बलों की गोली से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

इराकी अधिकारियों ने नजदीकी जम्हुरिया पुल को भी खोल दिया है जो पूरी तरह से किले में तब्दील सरकारी इमारतों और विदेशी दूतावासों वाले इलाके को जोड़ता है। यह पुल टिगरिस नदी पर बना हुआ है।

बगदाद सैन्य अभियान कमान के प्रमुख मेजर जनरल कैस-अल-मोहम्मदावी ने बताया, ‘‘ अल जम्हुरिया पुल को खोलने और तहरीर चौक से तंबुओं को हटाने का काम प्रदर्शनकारियों के सहयोग से किया गया और वहां पर कोई तनाव नहीं है।’’

एपी धीरज माधव

माधव