इराक ने जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान में रुचि दिखाई : पाकिस्तान का दावा
इराक ने जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान में रुचि दिखाई : पाकिस्तान का दावा
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को दावा किया कि इराक ने जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों और मुशहाक प्रशिक्षण विमानों में ‘गहरी रुचि’ दिखाई है।
सेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने इराक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान इराकी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टाफ पायलट मोहनाद गालिब मोहम्मद रादी अल-असदी से मुलाकात की और इस दौरान द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।
इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि बांग्लादेश के वायु सेना प्रमुख ने भी इस्लामाबाद दौरे के दौरान जेएफ-थंडर लड़ाकू विमानों की ‘खरीद’ में रुचि दिखाई है।
जेएफ-17 थंडर एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (सीएसी) और पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि पिछले साल भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान इस लड़ाकू विमान ने अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया, लेकिन इसकी प्रभावशीलता स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है।
विशेषज्ञों और सैन्य अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के साथ 7-10 मई के संघर्ष के दौरान चीनी मूल के चेंगदू जे-10 लड़ाकू विमानों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया था।
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook


