ट्रंप के क्षेत्र के दौरे के बाद इजराइल ने यमन में दो बंदरगाहों पर हमला किया, गाजा में हमले तेज

ट्रंप के क्षेत्र के दौरे के बाद इजराइल ने यमन में दो बंदरगाहों पर हमला किया, गाजा में हमले तेज

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 09:41 PM IST

देर अल-बलाह, 16 मई (एपी) इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने यमन में दो बंदरगाहों पर हमला किया।

इसने कहा कि ये बंदरगाह हूती आतंकवादी समूह के नियंत्रण में थे।

इसने दावा किया कि होदेदा और सालिफ बंदरगाहों का उपयोग हूती द्वारा हथियार ले जाने के लिए किया जाता था।

किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

एपी शुभम माधव

माधव