तेल अवीव, 19 अक्टूबर (एपी) इजराइल ने कहा कि उसने रविवार को दक्षिणी गाजा में हमास चरमपंथियों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इजराइल ने कहा कि उसने यह हमला उस क्षेत्र के अंदर मौजूद इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी के जवाब में किया जो 10 अक्टूबर के युद्धविराम की शर्तों के अनुसार अभी भी इजराइली नियंत्रण में है।
इजराइली सेना ने कहा कि इजराइली विमानों और तोपखाने ने क्षेत्र पर हमला किया।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल के सुरक्षा प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया और सेना को किसी भी युद्धविराम उल्लंघन के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया, लेकिन युद्ध में वापसी की धमकी नहीं दी।
हमास ने कहा कि राफा में किसी भी झड़प से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
एपी अमित नरेश
नरेश