इजराइल ने बेरूत पर किया हवाई हमला

इजराइल ने बेरूत पर किया हवाई हमला

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 09:31 PM IST

बेरूत, 23 नवंबर (एपी) इजराइल ने जून के बाद पहली बार रविवार को बेरूत पर हवाई हमला किया। इजराइली सेना ने कहा कि यह हमला चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के एक उग्रवादी को निशाना बनाकर किया गया था।

राजधानी के दक्षिण में यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हाल के हफ्तों में दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले तेज हो गए हैं।

इजराइली सेना ने इसे “सटीक हमला” बताया, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी। हिजबुल्ला ने इस घटना पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

बेरूत के पॉश इलाके हारेत ह्रेइक में धुएं का एक बड़ा गुबार दिखा। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में हमले वाले क्षेत्र के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी। ऐसा प्रतीत होता है कि हमला एक इमारत के बेहद नजदीक हुआ।

हताहतों और किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इजराइल और अमेरिका लेबनान पर दबाव बना रहे हैं कि वह ताकतवर संगठन हिजबुल्ला को हथियार छोड़ने के लिए मजबूर करे।

एपी खारी दिलीप

दिलीप