इजराइल ने दमिश्क में रक्षा मंत्रालय के पास हमला किया

इजराइल ने दमिश्क में रक्षा मंत्रालय के पास हमला किया

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 04:15 PM IST

दमिश्क, 16 जुलाई (एपी) इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि उसने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवेश द्वार के पास हमला किया।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया के दक्षिणी शहर सुवेदा में सेना और दरोज़ सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें जारी हैं।

संघर्ष शुरू होने के बाद से इजराइल ने सेना के काफिले पर सिलसिलेवार हमले किये हैं। इजराइल ने कहा कि वह दरोज़ की रक्षा के लिए ऐसा कर रहा है।

दरोज़ धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं। दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज़ हैं जिनमें से आधे से ज़्यादा सीरिया में रहते हैं।

इसके बाद, ज्यादातर दरोज़ लेबनान और इजराइल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है। इजराइल ने 1967 की पश्चिम एशिया की जंग में इस क्षेत्र को सीरिया से छीन लिया था और 1981 में अपने देश में मिला लिया था।

एपी

नोमान सुभाष

सुभाष