बेरूत, पांच जून (एपी) इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई स्थलों पर हमला किया और हिजबुल्लाह द्वारा ड्रोन उत्पादन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भूमिगत स्थलों को निशाना बनाने का दावा किया।
ये हमले चार स्थानों पर आठ इमारतों को निशाना बनाकर किए गए।
इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह ‘ईरानी आतंकवादी समूहों के मार्गदर्शन और वित्तपोषण के तहत हज़ारों ड्रोन बनाने के लिए काम कर रहा है।’
सेना के बयान में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने ‘इज़राइल के खिलाफ़ अपने हमलों में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल किया है और अगले युद्ध की तैयारी में अपने ड्रोन उद्योग और उत्पादन का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है।’
एपी अमित सुरेश
सुरेश